News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

ANTF टीम बताकर बुजुर्ग को धोखे से बनाया बंधक, पुलिस ने ऐसे बचाई ग्रामीण की जान

सिरौली  कुछ लोगों ने खुद को एएनटीएफ बताकर एक बुजुर्ग  को ज्ञात स्थान पर बुला लिया। युवक को अज्ञात स्थान पर बुलाने के बाद उसे बंधक बना लिया गया और मोबाइल के माध्यम से ठगों ने उससे 10 हज़ार रूपये भी ऐंठ लिये। इसके बाद उक्त लोग 5 लाख रूपये की रंगदारी की मांग करने लगे। जानकारी लगने पर पुलिस ने युवक को उक्त लोगों के चंगुल से छुड़ाकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

सीओ मीरगंज गौरव सिंह  ने बताया कि बीती रात अंकित सिंह पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शिवपुरी थाना सिरौली ने सूचना दी कि अज्ञात लोगों ने उसके पिता के मोबाइल पर कॉल कर खुद को एएनटीएफ बताकरअज्ञात स्थान पर बुलाकर बंधक बना लिया। इसके बाद उसे फ़ोन कर 10 हज़ार रूपये आनलाइन डलवा लिये और 5 लाख की रंगदारी मांगने लगे। इस मामले में पुलिस ने फोन पर रंगदारी मांगने वाले तीन अभियुक्त राजा उर्फ कुलदीप निवासी वार्ड नम्बर 8 कस्बा व थाना फत्तेहगंज पश्चिमी, जति निवासी वार्ड नम्बर 6 भिटौरा कस्वा व थाना फत्तेहगंज पश्चिमी, शिवकुमार निवासी ग्राम सतुईया खास थाना फतेहगंज पश्चिमी को गिरफ्तार कर पीड़ित को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने एक तमंचा 12 बोर व 02 कारतूस जिन्दा 12 बोर बरामद किये हैं।

Related posts

ड्रग के कारोबार में महिला तस्करों की इंट्री, महिला तस्कर सहित तीन गिरफ्तार,

newsvoxindia

बहेड़ी की बड़ी खबर :भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक हुए लापता

newsvoxindia

देखिये वीडियो में उर्स ए रज़वी के पहले दिन से जुड़ी खबर , प्रशासन ने सुरक्षा के किये है कढ़े बंदोबस्त ,

newsvoxindia

Leave a Comment