News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

 मुजफ्फरनगर के कप्तान के आदेश को मौलाना शाहबुद्दीन ने दिया अपना समर्थन , अखिलेश को लिया निशाने पर

बरेली । मुजफ्फरनगर के एस एस पी ने कावड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होने से पहले यात्रा के रुठ पर पढ़ने वाले दुकानदारो को दुकान के सामने अपना नाम लिखने का सुझाव देते हुए एडवाइजरी जारी की है जिस पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर जिला और सहारनपुर हमेशा से संवेदनशील रहा है।इसलिए इन क्षेत्रों में अच्छी और कड़ी व्यवस्था करना पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी बन जाती है, इसीलिए जिन रास्तों से भारी तादाद में कावड़ यात्रा निकलेगी उन इलाकों के दुकानदारों से कहा गया है कि वो अपने नाम का बोर्ड लगायें, ये आदेश सम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए है, ताकि कहीं भी और किसी जगह कोई भी हिंदू मुस्लिम तकराव की स्थिति पैदा न हो और शांति पूर्वक तरीके से यात्रा सम्पन्न हो जाये।
जैसा कि मुहर्रम के जुलूसो में भी पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त थी और अमन व शांति के साथ मुहर्रम के जुलूस व दिगर कार्यक्रम सम्पन्न हुए।मौलाना ने कहा कि कावड़ यात्रा पूरे तौर पर धार्मिक कार्यक्रम है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस धार्मिक कार्यक्रम को भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया, वो प्रदेश में कावड़ यात्रा को लेकर हिंदू व मुस्लिमो में टकराव की स्थिति पैदा करना चाहते हैं। मै उनसे गुजारिश करुंगा कि धार्मिक मामलात में हस्तक्षेप करना बंद कर दे, राजनीति करने के बहुत अवसर मिलेंगे, उस मौके का फायदा उठा कर खुब राजनीति करें, हमे कोई आपत्ती नही होगी।

Related posts

जानिए बहेड़ी से सपा के टिकट के मुख्य दावेदार अताउर रहमान का राजनीतिक सफर , कैसे बने खिलाड़ी से राजनेता ,

cradmin

सिर पर  डंडा मार के लूट करने वाले चार शातिर बदमाश गिरफ्तार 

newsvoxindia

धनिया पहले से हुआ ज्यादा सस्ता , डेलापीर सब्जी मंडी में सब्जियों के है यह भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment