News Vox India
धर्मनेशनलशहर

मथुरा : सांसद हेमा मालिन ने होली के अवसर पर अपनी एल्बम की लॉन्च,

 

मथुरा । सांसद हेमा मालिनी ने होली के अवसर पर राधारमण मंदिर में अपनी एल्बम लॉन्च की। इस मौके पर बड़ी संख्या पर श्रद्धालु मौजूद रहे। मंदिर में पहुंची सांसद हेमा मालिनी ने भगवान के समक्ष भजन की सीडी लॉन्च की और भगवान से एलबम की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।

राधा रमण मंदिर में हेमा मालिनी ने पहले भगवान के दर्शन किए और फिर होली के गाए गए साथ ही भजन की सीडी को लॉन्च किया।इस दौरान हेमा ने सीडी भगवान के चरणों में अर्पित की उसके बाद सीडी को अपने चाहने वालों के बीच रखा।

सांसद हेमा मालिनी ने होली का भजन श्याम रंग में में तो रंग गई और रंग छूटा भजन भी गाया । लॉन्चिंग अवसर पर हेमा मालिनी ने यह भी बताया कि इस भजन को नारायण अग्रवाल ने लिखा और विवेक प्रकाश ने म्यूजिक दिया है। इसके  गीत को उनके द्वारा गाया गया है। हेमा मालिनी ने यह भी बताया कि वह अब तक करीब 15 भजन गा चुकी हैं।

 

Related posts

खबर संक्षेप : मौलना तौकीर रजा के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस अलर्ट पर,

newsvoxindia

रंगभरी एकादशी से शहर में शुरू होगी रंगों की बरसात* -उदया तिथि के अनुसार 3 फरवरी को एकादशी होगी मान्य

newsvoxindia

शादी से मुकरा प्रेमी तो प्रेमिका ने रजिस्ट्री कार्यालय के सामने युवक की कर दी पिटाई,

newsvoxindia

Leave a Comment