मामा की भांजे ने गोली मारकर की हत्या

SHARE:

बरेली ।  मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिल्लापुर में शुक्रवार देररात एक भांजे ने अपने मामा को मामूली कहासुनी में गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। बताया यह भी जाता है कि परिजनों ने घटना को छिपाने की कोशिश की लेकिन वह किन्ही कारणों से सफल नहीं हो सके इसके बाद उन्होंने मीरगंज पुलिस को घटना की शनिवार की सुबह सूचना दी। मृतक रनवीर के पिता  ने अनुराग उर्फ छोटू के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी का बेटा मीरगंज की टीचर कॉलोनी से अपनी मोटर साइकिल से रात को  आया था। रात को उनका बेटा रनवीर और उसकी नानी राममूर्ति और अपने मामा की पत्नी रोशनी से बात कर रहा था अचानक अनुराग ने अवैध तमंचा निकालकर रनवीर को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
परिजन रनवीर को गंभीर हालत में लेकर मीरगंज सीएचसी में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । वहीं मृतक के पिता शेर सिंह ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी का बेटा अनुराग उनके घर टीचरर्स कॉलोनी से आया था रात में घर के सभी लोग आपस मे बात कर रहे थे । इसी दौरान अनुराग ने उनके बेटे रनवीर को अवैध तमंचे से गोली मार दी , जिसकी मीरगंज सीएचसी में मौत हो गई । मृतक के पिता शेर सिंह ने अपने धवेते अनुराग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव पहुंचकर परिवार के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि जल्द हत्यारोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जाएगी।
मीरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या हुई है। परिवार ले लोग कुछ ज्यादा बता नहीं रहे है। भांजे ने मामा की गोली मारकर हत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!