News Vox India
नेशनल

घनगर समाज ने सांसद को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करवाने को दिया ज्ञापन

फतेहगंज पश्चिमी।  धनगर समाज के लोगो ने सांसद छत्रपाल सिंह से मिलकर धनगर समाज के लोगो को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी कराने का आग्रह किया है। वहीं  सांसद छत्रपाल सिंह ने भी धनगर समाज को जल्द  प्रमाण पत्र जारी होने  का  भरोसा दिलाया  है।

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक शासनादेश 26 मार्च 2018 के मुताबिक धनगर समाज के लोगो को अनुसूचित जाति में शामिल किया चुका है । लेकिन तहसील से जाति प्रमाण पत्र जारी नही होने के कारण धनगर समाज के लोगो को अनुसूचित जाति योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।जिसके चलते सोमवार को धनगर समाज के लोग सोमवार को सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार से मिले। उनसे तहसील से जाति प्रमाण पत्र जारी कराने का आग्रह किया।

 

 

सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को ज्ञापन देते हुए धनगर पाल बघेल सेवा समिति व अखिल भारतीय धनगर महासभा के पदाधिकारीयों में ज्ञापन देते समय नंदलाल धनगर, बालेदीन पाल, वीरपाल धनगर, कृष्ण पाल सिंह, चंद्र पाल बघेल, पप्पू पाल, ओमपाल सिंह, धर्मेंद्र पाल,सोमपाल धनगर आदि लोगसे काफी देर चली चर्चा के बाद सांसद छत्रपाल सिंह ने जल्द जाति प्रमाण पत्र जारी कराने का आश्वासन दिया।हालांकि तहसील सदर उप जिलाधिकारी ने शासनादेश के मद्देनजर सभी लेखपाल को धनगर समाज के लोगो के अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए है।

Related posts

हार्दिक का बड़ा आरोप : कांग्रेस हिन्दुओं और भगवान राम से करती है नफरत ,

newsvoxindia

आज अमावस्या पर पितरों के लिए करें तर्पण और भोलेनाथ की  पूजा से बरसेगी सुख -समृद्धि का आशीर्वाद ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

फतेहगंज पूर्वी में 10 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित, आक्रोशित भीड़ ने किया घेराव

newsvoxindia

Leave a Comment