बरेली । प्रेमनगर थाना परिसर में रहने वाली एक किशोरी ने खाने को लेकर मां की डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली । घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई उस समय हुई सभी पुलिसकर्मी अपने काम में मुस्तैद थे ।शोर सुनकर सभी पुलिसकर्मी परिसर में रह रहे दरोगा की परिवार की ओर दौड़े तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। बताया यह भी जा रहा है कि किशोरी के पिता पड़ोस के जिले में तैनात है ।
घटना की जानकारी किशोरी की पिता को पुलिसकर्मियों ने दे दी है। घटना से मृतिका के घर में कोहराम मच गया । इंस्पेक्टर प्रेम नगर ने बताया कि खाने को लेकर बच्ची की मां ने उसे डांट दिया था इसी बात से नाराज होकर बच्ची ने फांसी लगा ली। वहीं इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए परिजनों ने इंकार किया है। फिलहाल परिजनों से बात की जा रही है।