बरेली कैंट पुलिस ने नकबजनी करके चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की है।कैंट पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए ,जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी ।
पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी । इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।पुलिस ने इस तरह मौके से आशीष पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह नि० कस्बा व थाना महेशगंज तहसील कुन्ड़ा जिला प्रतापगढ , तालिब हुसैन पुत्र अजमत खान नि० ग्राम टहापियारी नवादा थाना नवाबगंज बरेली , अनमोल पुत्र रामबहादुर निवासी फरकपुर थाना फरीदपुर बरेली, प्रियांशु पुत्र हरीशंकर नि० सराय अघत थाना नयागांव जिला एटा को दौराने पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया है।
सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कैंट पुलिस अंतर्जनपदीय शातिर चार चोरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल भी हुआ है।