यूपी के कानपुर में शनिवार देररात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया , यहां एक नियंत्रित ट्रेक्टर ट्राली तालाब में पलटने से 8 बच्चों सहित 26 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर ट्राली सवार करीब 50 श्रद्धालु उन्नाव के चन्द्रिका देवी मंदिर से मुंडन की रस्म करा कर अपने घर भीतरगांव वापस आ रहे थे , इसी दौरान ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी और एक बड़ा हादसा हो गया। यह घटना भीतरगांव से करीब चार किलोमीटर दूरी पर हुई । स्थानियों को जैसी ही घटना की जानकारी हुई तो रेस्क्यू करके श्रद्धालुओं को बचाने की कोशिश की गई। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू में पुलिस और स्थानीय लोगों ने प्रयास करते हुए सभी को एक एक करके तालाब से निकाला , लेकिन तब तक 8 बच्चों , पांच किशोरियों , 13 महिलाएं सहित 26 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी।
Advertisement

घटना की जानकारी होते ही पीएम मोदी -सीएम योगी ने संज्ञान लिया। पीएम मोदी ने कहा कि वह घटना से व्यथित है। उनकी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ जिन्होंने अपने को खोया है। वही सीएम योगी खुद राहत बचाव कार्य की निगरानी कर रहे है। सीएम योगी ने मृतकों को दो दो लाख रुपए घायलों को 50 -50 रुपये की मदद का एलान किया है।
मुंडन कराने के लिए गए थे उन्नाव
भीतरगांव के कोरथा गांव निवासी निवासी राजू केवट अपने बेटे का मुंडन कराने के लिए शनिवार को मुंडन कराने के लिए चन्द्रिका देवी मंदिर गए थे। मंदिर से दर्शन करने के बाद घर वापसी करते हुए घर से चार किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हो गया। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक कल्लू की पत्नी अपने बच्चे शिवम् और शानवी के साथ गई थी , हादसे में दोनों बच्चों सहित विनीता की भी मौत हो गई।
खबर को वीडियो में देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये ,
देखिये हादसे में जान गंवाने वालों की लिस्ट
1 – मिथलेश 50वर्ष , पति रामसजीवन ।
2 – केशकली पति देशराज ।
3 – किरन /पिता शिवनारायण।
4 – पारुल पिता रामाधर ।।
5 – अंजली /.रामसजीवन
6 – रामजानकी /.छिद्दू
7 – लीलावती पति रामदुलारे
8 – गुड़िया पति संजय
9 – तारा देवी पति टिल्लू
10 – अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह
11 – सान्वी पिता कल्लू
12- शिवम पिता कल्लू
13 – नेहा पिता सुंदरलाल
14 – मनिसा पिता रामदुलारे
15- ऊसा पति ब्रजलाल
16- गीता सिंह पति शंकर सिंह
17 – रोहित पिता रालदुलारे
18- रवी पिता शिवराम
19 – जयदेवी पति शिवराम
20 – मायावती पति रामबाबू
22 सुनीता पिता प्रहलाद
23 – सिवानी पिता स्व रामखिलावन
24 – फूलमती पति स्व सियाराम
25 – रानी पति रामशंकर
हादसे की तस्वीरें