शीशगढ़ । कस्बा निवासी होटल संचालक के बेटे को एक दुकान के सामने लगे फ्रीजर से पानी पीते समय करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।मृतक अलकमर पुत्र सुराज अहमद उम्र लगभग 9वर्ष निवासी मोहल्ला बहेड़ी बस अड्डा का है।मृतक के पिता सुराज अहमद ने बताया कि दोपहर लगभग 2.30 बजे बेटे ने होटल से ब्रियानी खाई,ब्रियानी खाने के बाद बेटा पड़ोस की दुकान के सामने लगे फ्रीजर से पानी पीने लगा पानी पीते समय उसको जोर का करंट लगा और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा।तुरन्त इलाज को कस्बे के निजी अस्पताल ले गए।
आअस्पताल में डाक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।किशोर की मौत से उसके घर मे कोहराम मच गया।परिजनों को सांत्वना देने चेयर मैन पति हाजी गुड्डू,भाजपा नेता बसीम अकरम आदि मृतक किशोर के घर पहुँचे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 18