यूपी के बरेली में दिवाली की रात दबंगों ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी। जैसे यह मामला चर्चा में आया तो लोग भौचक्के रह गए। हालांकि घटना में एक सिपाही , एक दरोगा घायल हुआ है। साथ गस्त में टीम के साथ होमगार्ड ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई । पुलिस ने घटना को दर्ज करने के साथ 8 लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बाके की छाबनी में कुछ दबंगों ने पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने से रोकने से नाराज लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें एक एसआई , एक कांस्टेबल घायल हो गया। बताया जाता है कि प्रेमनगर पुलिस की एक टीम बाके की छाबनी में गश्त की गई थी । इसी दौरान होली चौके के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे , जब पुलिस ने टोका तो 40 से 45 लोग आ गए और गाली गलौच करते हुए पुलिस टीम पर लाठी डंडो से हमला कर दिया।
इस हमले में एसआई शुभम कुमार , कांस्टेबल के ऊपर लाठी डंडे, पत्थर , से हमला कर दिया जिसमें वह दोनों घायल हो गए। दोनों घायल पुलिसकर्मियों को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में प्रेमनगर पुलिस ने13 से 14 नामजद , 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ 191 (2)190,109,121(1)115 (2) सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि घटना के संबंध में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 8 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।