रामपुर – फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयप्रदा के विरुद्ध जारी हुए गैर जमानती वारंट के रिकॉल प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुए कोर्ट ने फिर से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिए हैं। जयाप्रदा को किसी तरह की कोर्ट से राहत फिलहाल नहीं मिल सकी है। रामपुर जनपद की लोकसभा सीट पर वर्ष 2019 को लोकसभा के चुनाव हुआ था जिस पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्ज हुए थे। इन मामलों की सुनवाई रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में जारी है जिसमें जयाप्रदा गैर हाजिर चल रही हैं।
इसी को देखते हुए कोर्ट की ओर से स्वार और शहजादनगर थाने में दर्ज दोनों मामलों में गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। जयप्रदा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से गैर जमानती वारंट रिकॉल किए जाने की कार्रवाई को लेकर अर्जी दायर की थी। इस अर्जी पर अभियोजन और बचाव पक्ष के मध्य जोरदार बहस हुई जिसके बाद कोर्ट ने जयाप्रदा की अर्जी को खारिज करते हुए फिर से गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। कोर्ट की कार्यवाही को जयप्रदा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस मुद्दे पर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी की ओर से स्थिति को स्पष्ट किया गया है।