News Vox India
धर्मनेशनलशहर

मेष राशि के जातकों को लिए रविवार का दिन हो सकता है खास, जाने अपना राशिफल

दैनिक राशिफल 21 जुलाई 2024

Advertisement

मेष, आज के दिन स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा व्यापार का अच्छा योग है प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे भगवान भोलेनाथ के दर्शन करें।

वृष, आज के दिन आपका स्वभाव थोड़ा पहले से नरम रहेगा नया व्यापार शुरू करने का मन में विचार आएगा धन का अच्छा लाभ हो सकता है।

मिथुन, आज के दिन धैर्यशीलता बनाए रखने के प्रयास करें वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी कोई नया कारोबार शुरू कर सकते हैं।

 

 

कर्क आज के दिन माता का सानिध्य मिलेगा कार्य क्षेत्र में बदलाव हो सकता है आय में वृद्धि हो सकती है।

सिंह , आज के दिन क्रोध के प्रभाव से बचे नौकरी व्यवसाय आदि क्षेत्र में अच्छा लाभ हो सकता है वाणी पर संयम रखें।

कन्या, आज के दिन कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी
पहले से कुछ स्वास्थ्य नरम रहेगा विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में लाभ होगा।

 

आचार्य सत्यम शुक्ला

तुला, आज के दिन शत्रु आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे लेकिन कुछ कर नहीं पाएंगे स्वत आपके सामने आकर शांत हो जाएंगे नया व्यापार शुरू कर सकते हैं।

वृश्चिक, आज के दिन प्रभावित लोगों से भेंट होगी उसे भेष में कुछ अच्छी चर्चा होगी जिससे अच्छा व्यापार में लाभ हो सकता है।

 

 

 

 

धनु, आज के दिन कोई भी कार्य करी अपने पिताजी से सलाह करके ही करें आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा वाद विवाद से बचे रहे।

मकर, आज के दिन सभी लोगों से प्रेम बनाकर के रखें किसी से भी वाद विवाद ना करें अन्यथा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

कुंभ, आज के दिन अपने परिवार का विशेष ध्यान रखें व्यर्थ में बाहर कहीं भी ना जाएं व्यर्थ में पैसा खर्च करने से बचे।

मीन, आज के दिन अपने गुरु जी को जरूर प्रणाम करने जाएं उनके आशीर्वाद से आप व्यापार में बहुत अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
शाके 1946
शुक्ल पक्ष:
आषाढ़ मास
21 जुलाई
दिन रविवार
पूर्णमासी तिथि 3:56 तक दिन में
राहु काल 4:30 से 6:00 बजे तक सायं
लाभ चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 तक
अमृत चौघड़िया 10:30 से 12:00 बजे तक
शुभ चौघड़िया 1:30 से 3:00 तक

Related posts

बरेली सपा में अब all is right, संजीव सक्सेना ने तोमर के समर्थन में अपना टिकट वापस लिया,

newsvoxindia

आज मौनी अमावस्या पर मकर राशि का चंद्रमा वरसाएगा असीम कृपा जानिए, क्या कहते हैं सितारे

cradmin

एकादशी में भगवान विष्णु और भोलेनाथ की पूजा करेगी कल्याण ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment