बरेली ।। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय महिला परिषद ने बांग्लादेश में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में डीएम कार्यालय पर नारेबाजी करके अपना विरोध जताया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा । अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय महिला परिषद ने संयुक्त रूप से दिए ज्ञापन में कहा है कि बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के चलते वहां की व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है।
भारत सरकार को पड़ोसी मुल्क में हो रही घटनाओं के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।बांग्लादेश में हो रही घटनाओं में एक ऐसा समुदाय है जो हिंदुओ को दुश्मन मानते हुए हमला कर रहा है। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश के आंदोलन में अल्पसंख्यक हिन्दुओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिन्दुओं की हत्या भी की जा रही है।उनकी भारत सरकार से मांग है कि वह बांग्लादेश के हिंदुओं को सुरक्षित करने के लिए जरूरी पहल करें। वहीं भारत सरकार बांग्लादेश के सेना प्रमुख से सीधे बात करके हिंदुओ की रक्षा के लिए कहे। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महिला परिषद जिलाध्यक्ष राधा शर्मा ,राष्ट्रीय व्यापार परिषद अध्यक्ष रविन्द्र कुमार , जिलाध्यक्ष अंजू गोयल, महानगर अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ,महामंत्री शशि लता ,कोषाध्यक्ष ऊषा वीर ,प्रवेश गंगवार सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।