News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

कांग्रेस समेत समाजवादी उतरे बाबा साहब के अपमान में सड़कों पर,  कांग्रेस पुतला दहन के लिए उतरी तो सपा ने किया दहन

 

बरेली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद बरेली मे भी विपक्ष की ओर से राजनीति गर्मा गई हैं। कांग्रेस और समाजवादी युवजन सभा के नेताओं ने चौकी चौराहा पर गृह मंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। तों कांग्रेसियों से वहां मौजूद पुलिस कर्मियो नें उनके हाथों से पुलता छीन लिया। वही समाजवादी युवजन ने गृहमंत्री का पुतला दहन किया।

Advertisement

 

 

जिला कांग्रेस कमेटी नें चौकी चौराहा पर बने गांधी प्रतिमा के पास गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूकने के लिये एकत्र हुए। जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सक्लैनी नें कहा जिस तरीक़े संसद भवन ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को अपमान किया है। गृहमंत्री ने देश के संविधान पर प्रहार किया हैं। देश की जनता उनको कभी माफ नहीं करेगी। अमित शाह को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए और अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

 

 


कांग्रेसी नेता केबी त्रिपाठी ने कहा संसद के अंदर जो गृहमंत्री अमित शाह ने बोला है वह निश्चित तौर पर देशद्रोह की श्रेणी में आता है। गृहमंत्री द्वारा किए गए बाबा साहब के अपमान को सहन नहीं किया जाएगा। राज शर्मा नें कहा डॉ. भीमराव आंबेडकर दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्ग के ही नहीं देश के भगवान हैं। गृह मंत्री ने देश की संसद में उनका अपमान किया है, जो सहन नहीं किया जाएगा।

वही पुलिसकर्मी और कांग्रेस के बीच गृहमंत्री के पुतले को लेकर काफी देर तक जद्दोजहद चलती रही। चौकी चौराहा पर गृह मंत्री के पुतला फूंकने के प्रयास मे दहन से पहले ही पुलिस नें उनसे पुतला छीनकर थाने मे लें गईं। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चौराहा पर ही गृहमंत्री को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान मुख्य रूप से पंडित राज शर्मा जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, हर्षित दुबे अखिल अहमद मुकेश वाल्मीकि कमरुद्दीन सैफी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

वही इससे पहले समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारीयों व कार्यकर्त्ताओं ने शुक्रवार को चौकी चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा के पास गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को सड़क से हटाकर पुतला बुझाया।

समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारी और कार्यकता चौकी चौराहा पर सपाई झुंड में निकले नारेबाजी करते हुए चौराहे पर पहुंचे। वहां सपाईयों ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला को आग लगा दिया। यह देख कर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने लगे।

 

समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष डॉ मोहित भारद्वाज नें कहा गृह मंत्री ने सदन में संविधान के जनक, गरीब, शोषित, वँचित,पीड़ित समाज के हितैषी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का सदन में अपमान किया जो बेहद निंदनीय है बाबा साहब का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान सचिन आनंद, रितेश यादव,हिमांशु राज, जितेंद्र यादव, शरीफ खान, सुनील यादव, संदीप मौर्य,ललित आर्य,प्रभात सागर, सुमित सिंह संजीव कश्यप सोनू, आरिफ खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे

Related posts

ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा सवार महिला व बच्चे घायल

newsvoxindia

बरेली लोकसभा अपडेट: भाजपा के छत्रपाल गंगवार 19902 वोटो से आगे

newsvoxindia

घायल बच्चे की हुई पहचान , हो रहा था अस्पताल में इलाज

newsvoxindia

Leave a Comment