News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

शुभ मुहूर्त में बहनों ने मनाया भैया दूज का पर्व , बहनों में दिखा गज़ब का उत्साह ,

 

बरेली : भाई बहनों के त्यौहार भैया दूज को  बुद्धवार को  पूरे जिले में  में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।  सुबह से ही बहनें अपने भाइयों की दूज करने के लिए  अपने घरों से सजधज के अपने भाइयों के घर के लिए रवाना  हो गई थी। बहनों ने  शुभ मूर्हत में  अपने भाइयों को तिलक लगाने के साथ गोला ,फल देकर  उनके दीर्ध  लम्बी आयु की कामना की।  भाइयों ने भी अपने बहनों को अपना प्यार व्यक्त करते हुए उपहार भी दिए। परंपरा के अनुसार बहनों ने भाइयों को तिलक लगाने के बाद गोला मिठाई और फल भी दिए।  बड़े एवं छोटे-छोटे बच्चों पर भी इस पर्व का रंग खूब देखा गया।
 भैया दूज के चलते शहर के अधिकतर बाजारों  में विशेषकर मिठाइयों व फलों की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ लगी रही।सड़कों पर बस -आटो रिक्शा रोड़ पर बड़ी संख्या में  दिखाई दिए । शहर के कई हिस्सों में भीड़ के चलते राहगीर जाम की समस्या से भी जूझते हुए भी नजर आये। वही जिला जेल  में  भैया दूज के त्योहार का  परम्परागत तरीके से मनाया गया | सुबह से बहनें अपने भाइयों की दूज करने के लिए जिला जेल पहुंची   |  जेल प्रशासन ने  भैया  दूज के त्योहार के  मद्देनजर मुलाकात के व्यापक इंतजाम किए थे |

Related posts

बरेली की डेलापीर फल मंडी में यह है  फलों के भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर की हत्या , एसएसपी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के गठित की टीमें

cradmin

बहेड़ी में पंजीयन कैम्प का आयोजन,

newsvoxindia

Leave a Comment