News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे स्टाफ से टिकट को लेकर यात्रियों से हुई मारपीट , घटना में 3 यात्री हुए घायल

बरेली । राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार को यात्रियों और रेलवे स्टाफ में टिकट को लेकर कहासुनी हो गई , इस घटना में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही तीन अन्य यात्री भी मामूली तौर पर घायल हो गए । यात्रियों ने मारपीट की शिकायत जीआरपी से की तो पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के जिला अस्पताल भेज दिया ।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक करीब 12 से अधिक यात्री राजधानी एक्सप्रेस में बैठकर लखनऊ से दिल्ली के लिए चले थे । पीड़ितों के मुताबिक वह लोग महाकुंभ से आ रहे थे इसी बीच उनकी ट्रेन कैंसिल हो गई। इसके बाद वह जैसे तैसे लखनऊ स्टेशन पहुंचे और राजधानी एक्प्रेस में बिना टिकट के बैठ गए । इस बीच ट्रेन बालामऊ स्टेशन के पास एक युवक आया और टिकट को लेकर पूछने लगा उन्होंने बता दिया कि टिकट नहीं है। और वह टिकट कटवाना चाहते है।
घटना में घायल युवक हिमांशु
इसके बाद वह उन्हें ट्रेन के अंतिम डिब्बे में ले गया जहां टिकट को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उनके साथ पांच -छह लोगों ने मारपीट कर दी इस घटना में उनके घर की महिलाओं को गिरा गिराकर पीटा गया । इस बीच घटना चलती रही । बालामऊ से शुरू होकर हरदोई स्टेशन तक यह सब चलता रहा । इसके बाद उन्होंने बरेली स्टेशन पर उतकर जीआरपी को घटना की सूचना दी।
 घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही अन्य 3 अन्य लोग भी मारपीट में चोटिल हो गए।मामले की शिकायत जीआरपी से की गई । इसके बाद जीआरपी ने सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए मेडिकल के लिए भेज दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि बालामऊ के पास मारपीट की घटना हुई है। घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में अभी तहरीर नहीं मिली है।

Related posts

बरेली मंडल डांस स्पोट्स चैंपियनशिप का तीसरा ऑडिशन हुआ पूरा , बच्चों ने दिखाया गजब का उत्साह,

newsvoxindia

मेंटिनेन्स कार्य की वजह से सोमवार को 8 घंटे बन्द रहेगा जाफरपुर उपकेंन्द्र

newsvoxindia

बांग्लादेश में हो रहा है अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में आयोजित हुई जन आक्रोश रैली, बड़ी संख्या में जुटा लोग

newsvoxindia

Leave a Comment