News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

मीरगंज में दो पक्षों के बीच वबाल खबर पर पहुंची पुलिस पर दबंगों ने बोला हमला ,इतने से भी मन नहीं भरा तो पुलिसकर्मियों पर खोल दिया पालतू कुत्ता

बरेली । मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द में प्लाट की सफाई को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट व लाठी डंडे ईट पत्थर चलने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया पर दोनों पक्ष एक दूसरे को मारने को उतारू थे । देखते ही देखते पुलिस पर हमला वर होते हुए लाठी डंडे व ईट पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें महिला पुलिस कर्मी घायल हो गई। इतना ही एक पक्ष ने अपना पुलिसकर्मियों पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया जिससे हड़कंप मच गया। कुत्ते एक महिला सिपाही के पेर में काट लिया।

Advertisement

 

 

 

पुलिस ने थाना पर सूचना कर और पुलिस फोर्स बुला लिया।
गांव पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों को एक महिला सहित गिरफ्तार कर लिया ।मीरगंज पुलिस के मुताबिक उनके क्षेत्र के दरोगा ने प्रभारी निरीक्षक को फ़ोन करके बताया कि कुछ लोग ग्राम हल्दी खुर्द मे अपने प्लाट की सफाई कर रहे है । जिसे उनके पडोस मे रहने वाले शावीन बी व उसके परिवार के लोगो के द्वारा रोकने का प्रयास कर रहे है । और झगडा होने की पूर्ण सम्भावना है । इस सूचना पर  उ0 निरीक्षक सरकारी गाडी के साथ ग्राम हल्दी खुर्द घटना स्थल पर पहुंचा । उन्होंने देखा की  दोनो पक्ष आपस मे लड़ने को अमादा है ।और एक दूसरे को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे  है ।

 

 

 

दोनों पक्ष के लोग हाथो मे लाठी डण्डे लिए हुए थे । यह लोग पुलिस वालो देखकर और अधिक उत्तेजित होने गए , पुलिस वालो ने दोनों पक्षों के लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनो पक्ष नही मान रहे थे । साथ ही एक दूसरे पर पुलिस के सामने ही पथराव व लाठी डण्डो से मार पीट शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्ष को अलग करने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर भी लाठी डंडे व पत्थरो से हमला कर दिया जिससे पुलिस वाले वचाव करते हुए पुनः प्रयास करने लगे तो आरोपियों ने पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से दोनो तरफ से लाठी डण्डो व ईट पत्थरो से हम पुलिस वालो पर प्राणघातक हमला कर दिया जिसमे उ0नि0 रीतू राठी, सीनू सिन्धू , मीनू सैनी को चोटे आयी है ।

 

 

घटना के दौरान शावीन वी ने अपना पालतू कुत्ता भी पुलिस वालो पर छोड दिया , जिस कारण मीनू सैनी को वाये पैर में कुत्ते ने काट लिया , और इस वजह से वहां अफरा तफरी का माहोल हो गया। लोग ईधर उधर भागने लगे और गाँव के लोगो ने अपने घर के दरवाजे वन्द कर लिया जिससे सामान्य जीवन लोगो का रूक गया ।पुलिस ने शान्ति व्यवस्था को कायम रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की माँग थाने से की गयी । जिससे मौके पर अपने 2 वाहनो से उ0नि0 रामकृष्ण उ0नि0 सुनील भारद्वाज 0उ0नि0 पायल और सिपाही अरविन्द मौके पर पहुँचे किसी तरह स्थिति को नियन्त्रण किया।

 

बाद में  पुलिस वल की मदद से आरोपी  राशिद ,अरशद शावीन वी  ,आचल (5) सोनी  खुर्द थाना मीरगंज   191(2)/191(3)/190/109/131/121(1) BNS व 7 CL Act गिरफ्तार किया गया ।

 

 

 

Related posts

Horoscope Today:आज सिद्धि योग हस्त नक्षत्र का रहेगा मंगलकारी संयोग भोलेनाथ का करें गाय के दूध से अभिषेक, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

महायोजना में आने वाले गांवों को ग्रीन लैंड के रूप में घोषित न किया जाए : सीएम योगी 

newsvoxindia

मामूली कहासुनी में युवक की पीट पीटकर हत्या

newsvoxindia

Leave a Comment