News Vox India
नेशनल

बदायूं में प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता का कंकाल मिला,

पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम, हत्या का आरोप,

बदायूं। प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता का कंकाल मिला है , मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव बाजपुर निवासी आस मोहम्मद के मुताबिक उन्होंने करीब चौदह माह पहले अपनी बेटी संजुम का निकाह नजदीकी गांव शाहपुर ताहरखेड़ा निवासी शायर अली के साथ किया था। दोनों के बीच प्रेम विवाह के बाद विवाह हुआ था। पिता का कहना है कि शायर अली उनकी बेटी संजुम के साथ मारपीट करता था। संजुम ने उसके साथ प्रेम विवाह किया था।

 

इससे संजुम कई बार ससुराल छोड़कर मायके आ गई। लेकिन हर बार रिश्तेदारों ने समझौता कराकर उसे ससुराल भेज दिया। दस दिन पहले शायर उसे मायके से बुलाकर अपने घर ले गया था। उसने कहा था कि वह दिल्ली जाकर रहेगा। तब से शायर अली मायके वालों की संजुम से बात नहीं करा रहा था। चार पांच दिन पहले उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। इससे परिवार वालों ने संजुम की खोजबीन शुरू कर दी। उसके घर गए तो शायर की मां ने उनके साथ गाली गलौज की। इसके बाद वह लौट आए। गुरूवार को चमरपुरा और बाजपुर के बीच कुछ लोग गुजर रहे थे। तभी उन्होंने गन्ने के खेत में एक कंकाल पड़ा देखा। उन्होंने कंकाल के नजदीक पड़े मिले कपड़े दुपट्टे और चप्पल से संजुम की पहचान की है। पुलिस ने कंकाल पोस्टमार्टम कराया है। आस मोहम्मद ने संजुम के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

प्रीति योग में आज मां लक्ष्मी की पूजा करेगी मंगल ऐसे करें आराधना ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

हार्दिक का बड़ा आरोप : कांग्रेस हिन्दुओं और भगवान राम से करती है नफरत ,

newsvoxindia

Drishyam- 2 की रिलीज से पहले गाजियाबाद में दृश्यम जैसी घटना आई सामने , 4 साल पुराने हत्याकांड का खुलासा , 

newsvoxindia

Leave a Comment