बरेली । आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान को पुलिस ने सीबीगंज थाना क्षेत्र में उनके समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया गया। वह बरेली रामपुर के रास्ते संभल जाने की तैयारी में थे । हालांकि उन्होंने अपना एक दिन पहले कार्यक्रम घोषित कर दिया था । मौलाना जैसे ही अपने समर्थकों के साथ सीबीगंज थाना क्षेत्र से गुजरे तभी उन्हें 20 समथकों के साथ हिरासत में ले लिया गया। और आधे घंटे तक थाने पर बैठाने के बाद वापस भेज दिया।
सीओ पंकज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पास तौकीर रजा की तरफ से कॉल आई थी, कि वह संभल के लिए रवाना होंगे। इसके बाद पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक लिया। सुरक्षा के मद्देनजर तौकीर रजा समेत 15 से 20 समर्थकों को हिरासत में ले लिया। वही मौलाना तौकीर रज़ा ने संभल से रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जानबूझकर संभल को दंगे की आग में झोंकने का काम किया है, जिससे पांच मासूम मुसलमान नौजवानों की मौत पुलिस की गोली से हो गई।
इस मौत का जिम्मेदार वहां का पुलिस प्रशासन है ।इतनी जल्दी सर्वे कर दिया गया कि वह लोग जूते पहन के धार्मिक स्थल मस्जिद के अंदर घुसे और उसकी बे अदबी की गई। और फिर धार्मिक नारे लगाते हुए बाहर आए उनके हाथों में पत्थर थे ।और यह सोचकर की अगर कहीं से कोई बात होती है तो पत्थर बाजी हम शुरू कर देंगे, इसके लिए संभल का पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है । वह बोले वह मानते है कि इस दंगे के लिए नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश सरकार भी जिम्मेदार है।