News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्वास्थ्य

IMA ने के कलकत्ता की घटना के विरोध में किया मार्च

बरेली। आईएएम से जुड़े डॉक्टरों ने कलकत्ता की महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में शनिवार को 24 घंटे के लिए अपनी opd बंद रखी। शनिवार दोपहर को शहर के तमाम डॉक्टर आईएम के सभागार में इकट्ठे हुए और प्रदर्शन के लिए लिए एक साथ मार्च किया । दोपहर आईएम से जुड़े डॉक्टर डॉक्टरों में चौकी चौराहे पर घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। इससे पहले आईएम के डॉक्टरों ने घटना के संबंध में अपने विचार रखे और डॉक्टरों के ऊपर हो रहे और खासतौर पर कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में अपनी चिंता जताई।

Advertisement

 

 

 

उत्तर प्रदेश के वनमंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि बंगाल में 8-9 अगस्त को जो घटना हुई वह बेहद निंदनीय है। जो आईएमए ने जो घटना के विरोध में निर्णय लिया है वह सही है। वह उसका समर्थन करते है।पूर्व मेयर एवं डॉक्टर आईएस तोमर ने कहा कि कलकत्ता की घटना को लेकर महिलाओं में बेहद चिंता है। इस पर सरकार को खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। पूर्व आईएमए अध्यक्ष विमल भारद्वाज ने कहा कि घटना क विरोध में हमे एक जुट रहना चाहिए।

 

।आईएमए के विरोध में सरकारी डॉक्टरों को शामिल होना चाहिए था। इस कांड में राजनीति नहीं होना चाहिए। डॉक्टर अनीस अहमद ने कहा कि डॉक्टरों को सरकारी संस्थाओं द्वारा सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कलकत्ता की घटना बेहद चिंताजनक है। सरकार इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो।

Related posts

कांग्रेसी प्रत्याशी केबी त्रिपाठी का बड़ा हमला : मेयर साहब तो फीते काटते रहते है ,जानिए पूरी यह खबर,

newsvoxindia

Horoscope Today 14 June 2022: स्नान -दान, पूजा-पाठ, जप- तप के लिए मंगलवार की जयेष्ठ पूर्णिमा रहेगी अत्यंत मंगलकारी ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

बकरी के दूध से डेंगू से लड़ने की तैयारी ! बाजार में बकरी का दूध हुआ 1 हजार रुपये लीटर,

newsvoxindia

Leave a Comment