बरेली । जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर आ रही समस्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता से किया जाये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर जो भी शिकायत आये उससे सम्बन्धित शिकायतकर्ता के बयान अवश्य लिखे जाएं। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण समयबद्व निस्तारण उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने आईजीआरएस पर जनसमस्याओं के निस्तारण में बरेली को प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुॅचाने हेतु सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की।
जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक अपर जिलाधिकारी नगर श्री, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, उप जिलाधिकारी सदर कुमार धर्मेंद्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी, गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर आ रही शिकायतों का समय से निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, लापरवाही पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर समस्त लम्बित शिकायतों का निस्तारण करें, एक सप्ताह के उपरांत पुनः समीक्षा की जाएगी और जिसने भी समस्याओं को निस्तारण नहीं किया उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने विशेष रूप से आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।