बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में हुए स्कूटी सवार किशोर की सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डोहरा चौराहे पर शनिवार शाम के समय एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी सवार छात्र को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान छात्र उदय प्रताप निवासी कचौली निवासी रूप में हुई है। मृतक उदय अपने माता पिता का का इकलौता पुत्र था और दुर्गानगर क्षेत्र के सूरजमुखी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र था। बताया जा रहा है उदय के साथ यह घटना उस समय हुई जब वह कॉलेज से प्रैक्टिकल परीक्षा देकर घर लौट रहा था।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें छात्र की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर होते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने टैक्टर चालक की तलाश शुरू भी कर दी है।