News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

झारखंड के गवर्नर संतोष गंगवार  तिरंगा यात्रा में हुए शामिल , डीएम ने भी कई कार्यक्रम की शिरकत

 हर घर तिरंगा लगाए जाने एवं स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की अपील
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को आयोजित विभिन्न तिरंगा यात्राओं में प्रतिभाग किया और शहीदों को याद कर उनको नमन करते हुए हर घर तिरंगा लगाए जाने एवं स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की अपील की।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आज प्रथम दिन है, यह देश प्रेम के अंतर्गत बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है जिसमें अधिक से अधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने अपील करी कि सभी लोग अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों, दुकानों में तिरंगा झंडा अवश्य लगाए और आजादी की लड़ाई में बरेली के शहीदों के योगदान को स्मरण करें ।इस अवसर पर लोगों से अपील की गयी कि यदि किसी के घर में तिरंगा फटा, टेढ़ा, गन्दा, मटमैला, झुक गया हो तो उसका वीडियो ना बनायें बल्कि सम्बंधित व्यक्ति को इस बात की जानकारी दें और उसे तिरंगा उठाकर उसे दे दें क्योंकि राष्ट्रध्वज का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
जनपद व तहसील पर तिरंगा यात्रा निकाली गयीं, तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी, युवाओं व बुजुर्गों को यह भान कराना है कि देश को आजादी बड़े बलिदानों व संघर्षों के उपरांत प्राप्त हुई है तथा देश की आजादी को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना है। देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों व क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना भी इस कार्यक्रम का एक उद्देश्य है। सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए।

तिरंगा यात्रा में राज्यपाल झारखण्ड (राज्य) संतोष कुमार गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डॉ0 उमेश गौतम, विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल, विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा आदि सहित अधिकारियों में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स आदि ने प्रतिभाग किया।

Related posts

किसान यहां से खरीदे सस्ता आलू , जाने यह ख़बर,

newsvoxindia

आयुष्मान योग में कात्यायनी माता की पूजा हर कार्य में दिलाएगी सफलता ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

भाजपा के बड़े नेता पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप , पुलिस ने अज्ञात में दर्ज किया था केस ,

newsvoxindia

Leave a Comment