बरेली । कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार देररात एक पिकअप नियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर पलट गई जिसमें सवार ड्राइवर सहित 5 लोग गंभीर घायल हो गए। साथ ही 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं घायलों का अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
Advertisement
आंवला तहसील के पुरैना ढाल त्रिकोलिया निवासी 58 वर्षीय रामस्वरूप पुत्र भूपाल उनकी पत्नी कांति देवी और 20 वर्षीय पुत्री गिरिजेश कुमारी कुमारी तथा आंवला तहसील के गांव सुरसेना निवासी रामस्वरूप के 26 वर्षीय दामाद धर्मेंद्र पुत्र धर्मपाल व 24 वर्षीय धर्मेंद्र की पत्नी मधु कुंभ मेले में स्नान हेतु जा रहे थे। रात में ट्रेन कैंसिल हो गई जिसकी वजह से परिवार ने वापस घर जाने के लिए एक ऑटो बुक किया था।
वही आईटीबीपी की भर्ती के लिए आया गोरखपुर जिले के थाना सहजनवा के ग्राम मझौली निवासी 23 वर्षीय शुभम पुत्र रामजन्म विश्वकर्मा भी इस ऑटो में आइटीबीपी जाने के लिए बैठ गए। कैंट थाना क्षेत्र के दूरदर्शन टावर के निकट जब ऑटो पहुंचा तो दूसरी साइड से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर पलट गई जिसमें ऑटो सवार सभी लोग उसके नीचे दब गए।
घटना रात लगभग एक बजे की है। वहीं आने जाने वाले लोगों ने वमुश्किल लोगों को बाहर निकाला, जिसमें आंवला की कांति देवी और गोरखपुर का शुभम विषकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों रामस्वरूप, गिरिजेश कुमारी, धर्मेंद्र और मधु का अलग-अलग निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इस घटना में ऑटो ड्राइवर अनिल अभयपुर थाना कैंट भी गंभीर घायल हो गया जिसका किसी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।