News Vox India
नेशनलबाजारयूपी टॉप न्यूज़शहर

जिओ जल्द पूरे  देश में लांच करेगा 5 जी , मिलेगा तेज गति से चलने वाला इंटरनेट 

दिल्ली : पीएम मोदी  के 5जी के लांच होने को घोषणा के बाद देश के तीन मुख्य कंपनियों की नजर देश के बाजार पर है। सभी कंपनियां देश के सभी शहरों में 5 जी को लांच करना चाहती है।  शहर के कुछ शहरों में 5जी  की शुरुआत हो चुकी है।  हालांकि माना जा रहा है अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले एयरटेल की  बाजार में आने की  गति तेज है।  वह और कंपनियों के मुकाबले जल्दी अपनी सेवा शहर के सभी शहरों में करना चाहती है ताकि अच्छा लाभ कमाया जा सके।

Advertisement

 

 

 

 

इस बीच मुकेश अंबानी की टेलीकॉम जिओ की तरफ से जानकारी आई  है कि जिओ देश में साल के अंत तक 5 जी  को घर घर में पहुंचा देगा।  देश में  जिओ के पहले से तमाम उपभोक्ता है।  अगर जिओ सही समय से 5 जी लाने में सफल हुआ तो  वह देश के बाजार पर कब्ज़ा करने की स्थिति में होगा। दूसरी तरफ टेलिकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा  बढ़ रही है इससे आम उपभोक्ता के पास  कम कीमत में 5जी के पहुंचने की उम्मीद है।  फिलहाल देश के बाजारों में 5जी मोबाइल कुछ समय पहले से दस्तक दे चुके है।

Related posts

विश्व योग दिवस पर कैदियों ने किया योग , 

newsvoxindia

कोतवाली पुलिस ने फरार बंदी को किया गिरफ्तार , 28 जुलाई को हुआ था फरार ,

newsvoxindia

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम,

newsvoxindia

Leave a Comment