बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बजरंग ढाबे के पास 22 जून की तड़के सुबह फायरिंग करके दहशत फ़ैलाने के 25 हजार के इनामी गौरीशंकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फायरिंग के मामले में पुलिस अभी तक 32 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसएसपी बरेली ने फरार चल रहे गौरीशंकर पर 25 हजार का इनाम रखा था ताकि आरोपी जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ सके। सीओ अनीता चौहान ने बताया की गौरीशंकर ने 22 जून को इज्जतनगर थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग का एक अभियुक्त गौरीशंकर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके ऊपर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था।
इस घटना के संबंध में 32 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष बचे लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि गौरीशंकर ने बिल्डर राजीव राणा की तरफ से फायरिंग की थी। वहीं एक पक्ष से बिल्डर राजीव राणा के घर व होटल को बीडीए गिरा चुका है। जबकि दूसरे पक्ष से कारोबारी आदित्य उपाध्याय के रिसॉर्ट को गिराया है।