अशरफ के साले सद्दाम सहित 11 पर गैंगस्टर की कार्रवाई 

SHARE:

बरेली : बिथरी पुलिस ने माफिया अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम  सहित 11 लोगो पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस सद्दाम सहित सभी 11 आरोपियों की संपत्ति की जानकारी जुटाकर अपने कब्जे में लेगी। पुलिस के मुताबिक माफिया अशरफ का साला  अब्दुल समद उर्फ सद्दाम  और अपने साथी लल्ला गद्दी व  जेलकर्मियों के साथ मिलकर  अपने बहनोई  अशरफ से अपराधी किस्म के लोगो  से  मुलाकात करवाता था। इस दौरान सद्दाम और उसके साथी आपराधिक  घटनाओं  के करने की साजिश भी रचा करते थे। इस संबंध में बारदारी पुलिस ने 86 /23 के तहत सुसंगत धाराओं में एक मुकदमा भी दर्ज किया था।
बिथरी पुलिस ने पूर्व में लिखे मुकदमे को आधार बनाते हुए सद्दाम और उसके साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।  बिथरी चैनपुर पुलिस ने  अशरफ के साले समद उर्फ सद्दाम, मो. रजा उर्फ लल्ला गद्दी, मो. फरहद खां उर्फ गुड्डू, मो. सरफुद्दीन, फुरकान नवी खान, राशिद अली, मो. आरिफ, आतिन जफर, जेल वार्डन मनोज कुमार, शिव हरी अवस्थी और कैंटीन संचालक दयाराम  के खिलाफ गिरोहबंद की कार्रवाई की है। पुलिस ने कैंटीन संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वर्तमान में  सद्दाम बदायूं जेल में है। पुलिस अन्य की तलाश में है । मुकेश चंद्र एसपी उत्तरी ने बताया कि माफिया अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ़ सद्दाम सहित  11 लोगो पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई  की  गई है। जल्द इन लोगो की सम्पत्ति चिन्हित करके जब्त की जाएगी। सद्दाम अपने  साथियों की मदद से  अशरफ से जेल में रहने के दौरान अवैधानिक रूप से मुलाकात करवाता था।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!