News Vox India
खेती किसानीधर्मनेशनलराजनीतिशहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

गंगा महारानी मन्दिर पर 10 दिन में प्रशासन देगा फैसला ,हिन्दू संगठन ने मंदिर गेट पर पूजा करने की दी थी धमकी

बरेली में गंगा महारानी मंदिर में प्रशासन ने अखिल भारत हिन्दू महासभा से जुड़े लोगों को मंदिर परिसर में पूजा करने की जिद के बीच यह कहा है कि आप सभी प्रशासन को 10 दिन का समय दे , प्रशासन दस दिनों के बाद कोई फैसला सुनाएगा तब तक आप लोग कोई ऐसा कार्य नहीं करे जो कानूनी तौर पर गलत हो , दरसल आज अखिल भारतीय हिन्दू महासभा से जुड़े लोग गंगा महारानी मंदिर की सील खुलवाने के साथ पूजा अर्चना की अनुमति मांगने पहुंचे थे ।

Advertisement

 

 

इस दौरान अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा तब सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले पर पैरवी कर रहे लोगों को प्रशासन के लिए 10 दिन का और समय देन को कहा । सिटी मजिस्ट्रेट की बात सुनकर मामले की पैरवी कर रहे लोग संतुष्ठ हो गए और एक उम्मीद के साथ की उन्हें 10 दिन बाद गंगा महारानी मंदिर का कब्जा मिल जाएगा। अखिल भारत हिन्दू महासभा बरेली मंडल के अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि गंगा महारानी मंदिर के मामले में उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके मामले में प्रशासन 10 दिनों के अंदर के कोई ना कोई फैसला दे देगा तब तक आप लोग प्रशासन को सहयोग करें।

Related posts

24 वीं अंतर जोन जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता की आज से शुरुआत , आईजी ने खेली प्रतियोगिता की पहली गेंद,

newsvoxindia

देवचरा में हुए सड़क हादसे में किसान की मौत 

newsvoxindia

25 हजार का इनामी विजय शर्मा गिरफ्तार , डी फार्मा के छात्रों को फर्जी डिग्री देकर करोड़ो की थी कमाई

newsvoxindia

Leave a Comment