News Vox India
नेशनलशहर

मुंबई के होटल में बम रखे होने की सूचना से मचा ,हड़कंप , फोन करने वाले ने बम डिफ्यूज करने के बदले मांगे 5 करोड़ रूपए ,

 

मुंबई के एक बड़े होटल में बम होने की सूचना मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल में फोन करके करके होटल के अंदर चार जगहों पर बम रखे होने की सूचना दी। व्यक्ति ने फोन पर बताया कि वह बम को डिफ्यूज कर सकता है,लेकिन इसके लिए उसे पांच करोड़ रुपये चाहिए। मुंबई पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सहार पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 336, 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बम की सूचना मिलते ही होटल स्टाफ में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। हालांकि,अभी तक बम बरामद नहीं हुआ है और फोन करने वाले का भी कुछ पता नहीं चल पाया है।

हाल ही में महाराष्ट्र के रायगढ़ में संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया था। इस नाव में एके 47 और कुछ रायफल बरामद हुई थीं। संदिग्ध नाव मिलने के बाद रायगढ़ में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया था,नाव से जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ था। यह संदिग्ध नाव रायगढ़ के हरीहरेश्वर तट पर मिली थी। इसी तरह से नाव के जरिए साल 2008 में पाकिस्तानी आतंकवादी मुंबई में घुसे थे। यहां आने के बाद आतंकवादियों ने 26/11 के आतंकी हमलों को अंजाम दिया था। इन आतंकी हमलों में आतंकवादियों ने मुंबई के होटल ताज, होटल ओबरॉय, लियोपोल्ड कैफे और सीएसटी स्टेशन सहित कई क्षेत्रों को निशाना बनाया था। होटल ताज को आतंकवादियों से पूरी तरह से मुक्त करने में कई दिन लग गए थे।

Related posts

अंग्रेजी शराब के सेल्समैन से लूट करने वाले 6 डकैत गिरफ्तार ,

newsvoxindia

अवैध कब्जेदारों पर जल्द होगी कार्यवाही : एडीजी राजकुमार 

newsvoxindia

लाल वस्त्र पहन कर करें हनुमान जी की पूजा ,सभी संकट होगे दूर, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment