प्रांजल गुप्ता,
Advertisement
यूपी के पीलीभीत जनपद में पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने आज अपना नामांकन पत्र आखिरी दिन दाखिल किया । भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के नामांकन के दौरान उनके साथ प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिल संजय सिंह गंगवार के साथ जिले के एमएलसी सुधीर गुप्ता समेत जिले के सभी भाजपा विधायक शामिल हुए ।
इस मौके पर जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आशीर्वाद प्राप्त है और उन्हीं के कहने पर हम यहां आए हैं सभी लोग हमारे साथ हैं और भाजपा को भरपूर समर्थन है और भारी भरकम वोटो से कमल का फूल खिलेगा।प्रधानमंत्री मोदी जी देश के तीसरी बार पीएम बनयेंगे।