पंकज गुप्ता की रिपोर्ट ,
यूपी के बदायूं में हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा का एक वीडियो आज तेजी से जिले में वायरल हो रहा है।जिसमें बीजेपी सांसद धर्मेन्द्र कश्यप एक लाभार्थी को घर की चाबी सौंपते हुए उससे पूछ बैठे कि किसी ने पैसे तो नहीं लिए और महिला ने तुरंत माइक पर बता डाला की 30000 रुपये दिए है । बुजुर्ग महिला उसावां नगर पंचायत की शारदा देवी है जिसको आंवला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंप रहे थे , इसी बीच लाभार्थियों से उनका अनुभव और उनकी भावनाएं जानना चाह रहे थे और इसी क्रम में शारदा देवी को चाबी सौंपते हुए उनसे पूछा कैसा लग रहा है किसी ने पैसे तो नहीं लिए तो महिला ने जवाब में कह दिया कि आवास दिलाने के नाम पर तीस हजार रुपये दिए । महिला ने ये बात माइक पर बोली थी जिसके बाद पहले सभी हसने लगे लेकिन सांसद ने तुरंत कहा कि ये गंभीर मामला है ।