बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र में रामगंगा बैराज से बीते मंगलवार को 3 अज्ञात महिलाओं सहित एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मंगलवार को भमोरा पुलिस को रामगंगा बैराज में कुछ शव देखे जाने की सूचना मिली थी इसके बाद एसडीआरएफ की टीम की मदद पुलिस ने कुछ दूरी पर अलग अलग जगह से 3 महिलाओं सहित एक बच्चे का शव बरामद कर लिये। बरामद शवों में महिलाओं की उम्र लगभग 23 वर्ष ,45 वर्ष ,50 वर्ष और एक बच्चा की उम्र लगभग 3 वर्ष के आसपास है।घटना स्थल पर मौजूद लोगों के के मुताबिक शवों को देखने यह लग रहा था कि शव कई दिन पुराने होने के साथ सड़े गली हालत में है। और इनके कहीं से बहने की आशंका है।