News Vox India
नेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहर

रामगंगा बैराज से एक मासूम बच्चे सहित चार शव बरामद

बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र में रामगंगा बैराज से बीते मंगलवार को   3 अज्ञात महिलाओं सहित एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। सूचना पर  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मंगलवार को भमोरा पुलिस को रामगंगा बैराज में कुछ शव देखे जाने की सूचना मिली थी इसके बाद एसडीआरएफ की टीम की मदद  पुलिस ने कुछ दूरी पर अलग अलग जगह से 3 महिलाओं सहित एक बच्चे का शव बरामद कर लिये। बरामद शवों में महिलाओं की  उम्र लगभग 23 वर्ष ,45 वर्ष ,50 वर्ष और एक बच्चा की उम्र लगभग 3 वर्ष के आसपास है।घटना स्थल पर मौजूद लोगों के के मुताबिक शवों  को देखने यह लग रहा था कि शव कई दिन पुराने होने के साथ सड़े गली हालत में है। और इनके कहीं से बहने की आशंका है।

Related posts

मुकदमा वापस न लेने पर हथियारों से लैस दबंगो ने ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला।

newsvoxindia

बिग ब्रेकिंग : बसपा के टिकट पर आंवला से आबिद अली लड़ेंगे चुनाव

newsvoxindia

नवागत एसएसपी अनुराग आर्य  ने संभाली बरेली की कमान 

newsvoxindia

Leave a Comment