बरेली । हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में युवक आंखों में आसूं लिए और रोती हुई आवाज में कहता हुआ नजर आ रहा है कि मम्मी मैं तो जा रहा हूँ पता नहीं कि मैं बचाऊंगा या नहीं। वीडियो में वह अपने भाई बहनों के लिए यह भी कहता हूं नजर की इनका ध्यान रखना । साथ में यह भी कहता हूं नजर आ रहा है कि मेरी वजह से पापा को सुननी पड़ी । मेरे चक्कर मे दबना पड़ा । अब मेरे पापा कोई कोई सुना नहीं पाए । यही मेरी इच्छा है।
दरसल हाफिजगंज थाना क्षेत्र के निवासी अजीत का गांव की रहने वाली युवती से प्रेमप्रसंग चल रहा था ।इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो लड़की के परिजनों ने युवती को करीब चार दिन पहले घर से निकाल दिया और कहा कि अब वह अजीत के साथ ही रहे। बाद में अजीत के परिजन युवती को लेकर थाने गए और लड़की के परिजनों की मौजूदगी में उसे सुपुर्द कर दिया।
बताया जाता है कि इसी बीच लड़की के परिजनों अजीत को लड़की से दूर रहने के साथ अजीत के पिता से भला बुरा कहा था और बुरी तरह से धमकाया था।
अजीत इस घटना के बाद शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मानपुर में अपनी रिश्तेदारी में चला गया जहां उसने सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। मामले की जानकारी होते ही परिजन उसे अस्पताल के लिए लेकर आ रहे थे इसी दौरान अजीत ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। सूचना पर मंगलवार को पहुंची पुलिस ने अजीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल वायरल वीडियो आने के बाद हाफिजगंज पुलिस मामले की नए सिरे से जांच में जुट गई हैं।