यूपी के बरेली जिले में चोरों के कारनामे का एक ऐसा मामला सामने आया जहाँ चोरों ने एक निजी अस्पताल से एम्बुलेंस चोरी करके फरार हो गए। जब मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को हुई तो मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। बरेली पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगवार हॉस्पिटल से चोरों ने दिनदहाड़े एम्बुलेंस को चोरी कर ली और फरार हो गए।
पुलिस ने मामले की जांच की और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो एम्बुलेंस को दो घंटे में पीलीभीत से बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने एम्बुलेंस चोरी के संबंध में अपनी अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र में एम्बुलेंस चोरी होने का पहला मामला है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों में कम इंसानियत तो जरूर जिंदा होना चाहिए थी कि वह जिंदगी बचाने वाले वाहन को छोड़कर कुछ और चुरा लेते। पुलिस ऐसे शातिर चोरों पर सख्त कार्रवाही जरूर करें।