बरेली। नगर पालिका परिषद बहेडी में अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह के 2 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पालिका परिषद के सभासदों ने अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व की सराहना करते है एक प्रशसित पत्र सौंपा और उमके 2 वर्ष के कार्यकाल की सभी सभासदों ने दिल खोलकर प्रशंसा की. इस मौके पर स्वस्थ निरीक्षक अहमद हसन जे ई जल विपिन कुमार सभासद सलीम चंदा दिनकर गुप्ता ताहिर पप्पू हसन जाफरी नसीम अहमद अशरफ अब्बासी ज़ाकिर रज़ा इरफान अंसारी तरुण कालरा ज़ाकिर वाहिद खान यूनुस अनमता रमेश ठाकुर ओम प्रकाश मुहम्मद रफी परितोष जोशी नीरज गंगवार सहित पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 16