बरेली। देश भर में ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा है। रमज़ान के पूरे महीने इबादत कर ईद की खुशियां मुसलमान मना रहे है। सबसे पहले ईद की नमाज़ अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। शहर में मुख्य नमाज़ बाकरगंज स्थित ईदगाह में साढ़े दस (10.30) बजे ग्रैंड मुफ़्ती मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी(असजद मिया) ने अदा करायी।
नमाज़ के बाद ख़ुत्बा पढ़ा उसके बाद ख़ुसूसी दुआ की। सभी से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर जमात रज़ा मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियाँ व महासचिव फरमान मियाँ ने भी सबको गले मिलकर मुबारकबाद दी। इसके अलावा बाजार सन्दल खान स्थित दरगाह वली मियां में सज्जादानशीन अल्हाज अनवर बिन नूर मोहम्मद ने सुबह 6.30,दरगाह ताजुशशरिया पर 7 बजे मुफ़्ती आशिक हुसैन ने,7.30 पर दरगाह शाह शराफ़त मिया ने,8.30 बजे दरगाह बशीर मियां,8.15 पर ख़ानक़ाह-ए-वामिकिया में,9.30 ख़ानक़ाह-ए-नियाज़िया व किला की जामा मस्जिद में शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने,10 बजे दरगाह नासिर मियां(नोमहला मस्जिद),10.30 पर दरगाह शाहदाना वली नमाज़ अदा की गयी।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि सबसे आखिर में सुबह 11 बजे दरगाह आला हज़रत की रज़ा मस्जिद में कारी रिज़वान रज़ा ने नमाज़ अदा कराई। इसके बाद अल्लामा तौसीफ मियां ने ख़ुसूसी दुआ की।
दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मिया,सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां, हज़रत मन्नानी मियां,मौलाना तौक़ीर रज़ा खान,मौलाना तौसीफ रज़ा,कारी तस्लीम मियां,अंजमु मियां,सिराज मियां,अदनान मियां,मुफ़्ती सलीम नूरी समेत आला हज़रत के परिवार ने नमाज़ अदा की।
दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां व मुफ़्ती अहसन मियां ने सभी को मुबारकबाद पेश की। मुफ़्ती अहसन मियां ने कहा कि रोज़े मुकम्मल हुए है। नमाज़ और नेक काम जारी रखें। जिस तरह अपने आप को रमज़ान भर हर बुरे काम से रोके रखा उसी तरह बाकी बचे ग्यारह माह भी इसी तरह गुजार दे। नासिर कुरैशी,हाजी जावेद खान,शाहिद नूरी,परवेज़ नूरी,अजमल नूरी,ताहिर अल्वी,औररंगज़ेब नूरी,मंज़ूर खान आदि ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।