News Vox India
नेशनलराजनीति

ए स्पेशल स्टोरी : पीलीभीत की बेटी थी इंद्रा हिर्देश , अपनी प्रतिभा के बल पर उत्तराखंड में दर्ज कराई थी दमदार उपस्थिति,

 

पीलीभीत | कांग्रेस विधानमंडल की नेता प्रति पक्ष रही इंदिरा इंद्रा हिर्देश का असल नाम इंदिरा पाठक है| वह  यूपी के पीलीभीत  के पूरनपुर तहसील के जमुनिया गांव की निवासी थी, उनके  पिता टीकाराम और  माता रमादेवी ने पीलीभीत शहर के गोपाल सिंह मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पीलीभीत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से कक्षा 06 से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पीलीभीत की थी। वह अपने शुरूआती जीवन से मेधावी छात्रा होने के साथ एक कुशल वक्ता थी |  इंद्रा हिर्देश की बचपन की सहेली रागिनी सिंह ने बताया कि इंद्रा हिर्देश  पढ़ाई के मामले में  बहुत  अच्छी थी और उनकी आवाज बड़ी मधुर थी | उनका बोलने में कोई  मुकाबला नहीं था |

 

 

वह हमेशा कॉलेज में आयोजित होने वाले   सेमिनार और  फंक्शन में  वह सबसे पहले संबोधन किया करती थी |   इंदिरा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की शिक्षक राजनीती से शुरुआत की  थी  बाद कांग्रेस का दामन थामकर कई बड़े पदों पर रही|   इंद्रा की  बचपन की सहेली रागिनी सिंह ने उनकी मौत पर दुःख जताते हुए अपना निजी नुकसान बताया , रागिनी सन 1956 में कॉलेज का समय का फोटो हाथ में लेकर  उनकी याद में  रो पड़ी |रागिनी सिंह ने भी बताया कि मेरी बचपन की सहेली रही इंद्रियां पढ़ने में काफी होशियार और अच्छे बोलने वाली थी , और इंद्रा ने  मुझे और  मेरे परिवार को बुरे समय में संभाला , खास कर जब उनके पति की मौत हो गई थी |  जब  वह  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त हुई  तो इंद्रा उनसे   पीलीभीत आकर आकर  मिली , और  वह अक्सर फोन पर बात करके उनके परिवार का हालचाल जाना करती थी  |

Related posts

शहर के प्रसिद्ध काली मंदिर पर प्रियंका गांधी का कांग्रेसियों ने मनाया जन्मदिन , बांटे जरूरतमंदों को गर्म कपड़े ,

newsvoxindia

बसपा पूर्व मंडल प्रभारी राजेश सागर पार्टी से निष्कासित

newsvoxindia

सावित्री व्रत, शनि जयंती आज, ऐसे करें वट वृक्ष की पूजा और शनिदेव को प्रसन

newsvoxindia

Leave a Comment