News Vox India
नेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिस्पेशल स्टोरी

शराबी ने सांसद को आधी रात को शराब के लिए किया परेशान 

बरेली। बरेली के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार को आधी रात को कॉल करके  शराब उपलब्ध  कराने के लिए फोन कर डाला।  पहले तो सांसद यह समझ रहे थे कि किसी जरूरतमंद ने उन्हें कॉल की है। जब शराबी ने सांसद ने बात करना शुरू की तो शराबी ने अपना नाम एवं  निवासी भोजीपुरा बताया।  शराबी ने बड़ी सलीके से सांसद को बड़े आदर सम्मान के साथ सांसद से अपनी बात अपने परिचय के साथ शुरू की। सांसद ने भी फोन कर्ता को सम्मान देते हुए नमस्कार की। इसके बाद सांसद ने शराबी ने शिकायती लहजे में कहा कि शराब की दुकान 10 बजे से पहले ही बंद हो चुकी है।  सांसद पहले तो उसकी बात को ठीक से समझ नहीं पाए , जब समझ में आई तो उन्हें महसूस हो गया फोन पर बात करने वाला उनसे शराब उपलब्ध कराने इच्छा रखता है। फोन कर्ता ने यह सांसद से बात करते हुए स्वीकारा कि उसे शराब की आवश्यकता है।
सांसद ने भी बड़े सम्मान से कहा कि वह दिल्ली से उसे शराब अभी भिजवाते है। और कहां मिलेगी- सांसद यह कहते हुए नजर आये , बोले दिल्ली में हूँ  वहीँ से तो भेजूंगा । शराबी भी सुनकर सांसद की बात सुनकर आश्चर्यचकित हो गया।  शराबी ने भी सांसद की बात सुनकर थोड़ा शर्मिंदा हो गया बोला आप दिल्ली में बैठे हो कोई बात नहीं। इसके बाद सांसद ने सौम्य भाषा में पूछा कि भोजीपुरा के किस जगह की रहने वाली हो तो शराबी ने कहा कि वह पीपल शाना खतियान का रहने वाला है। शराबी ने कहा कि आप मेरा नंबर  सेव कर ले , इसके बाद सांसद ने शराबी नसीहत देते कहा क्यों सेव कर ले आपका नंबर ,ताकि शराब का इंतजाम करा सके। तुम अभी मुझे पहचाने नहीं हो ,थोड़ा मुझे पहचान लो , उस तरह का नहीं हूँ। अपने दिमाग से ग़लतफ़हमी निकाल दो। ……..  फिलहाल क्षेत्र में तेजी से सांसद और शराबी की बातचीत का यह ऑडियो वायरल हो रहा है। newsvox india इस  तथाकथित ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Related posts

किला ओवरब्रिज 5 करोड़ की लागत से आया नए रूप -रंगत में , आज से आवागन हुआ शुरू,

newsvoxindia

आज ब्रह्मचारिणी माता को लगाएं मेवे की खीर बर्फी, मिश्री, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

मौलाना शहाबुद्दीन को पीएफआई के खिलाफ बयान देने पर मिली धमकी , दिल्ली से कॉल आने का दावा ,

newsvoxindia

Leave a Comment