बरेली । जिले में लगातार हादसे हो रहे है। लेकिन हादसों पर ब्रेक लगना संभव नहीं हो पा रहा है। इसकी बानगी कुछ ऐसे समझिए , शीशगढ़ में दो दिन पहले तीन दोस्तों की मौत हुई है। हाफिजगंज में बीती रात हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई साथ ही आंवला थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की जान चली गई।
शुक्रवार बीती रात हाफिजगंज क्षेत्र के गांव बकैनिया निवासी मनीष कुमार (35),।मुक्ता प्रसाद (33), जितेंद्र( 35) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।परिजनों ने बताया तीनों लोग गांव बकैनिया के रहने वाले हैं । बीती शाम को मोटरसाइकिल से मुनीष कुमार पुत्र मोहनलाल, मुक्ता प्रसाद पुत्र टीकाराम, जितेंद्र पुत्र दीनदयाल रिठौरा बाजार काम से जा रहे थे। तभी रास्ते में रिठौरा और लभेडा के बीच में प्रभु फिलिंग स्टेशन के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मुक्ता प्रसाद को मृत घोषित कर दिया । मुनीश कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जितेंद्र को नवाबगंज के सीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया । परिवार वाले जितेंद्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवारो में कोहराम मच गया गांव में तीन लोगों की मौत के बाद गांव में मातम सा छा गया।
थाना हाफिजगंज प्रभारी ने बताया मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से चला रहे थे जिस कारण यह घटना हुई है जिसमें तीनों की मौत हो गई।
सीओ हर्ष मोदी ने बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।