बरेली । यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक नीम करोड़ी महाराज के दर्शन के अपने तय कार्यक्रम के तहत लखनऊ से बन्दे भारत एक्सप्रेस से बरेली पहुंचे । बरेली पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री का भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।इसके बाद वह उत्तराखंड स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम के लिए रवाना हो गए । कैंची धाम नैनीताल में स्थित एक उत्तराखंड का धार्मिक स्थल है जहां बड़ी संख्या में लोग बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते है। डिप्टी सीएम यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए।
जगह जगह पुलिस और प्रशासन अधिकारी उनकी सुरक्षा में लगे हुए है। डिप्टी सीएम के दौरे के मद्देनजर यूपी उत्तराखंड बॉर्डर तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।डिप्टी सीएम की इस धार्मिक यात्रा के दौरान उनके साथ कई वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहेंगे । डिप्टी सीएम कैंची धाम में रुककर बाबा के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे।