बरेली । बारादरी थाना क्षेत्र में भिखारी की अचानक मौत हो गई। आशंका इस बात की जताई जा रही है । बुजुर्ग की ठंड से मौत से हुई होगी । हालांकि पुलिस ने ठंड से स्वाभाविक मौत की बात कही है। पुलिस ने मृतक के बारे में आस पड़ोस के रहने वाले लोगों ने भिक्षाटन करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की लेकिन मृतक के परिवार में कोई जानकारी नहीं हो सकी। बारादरी पुलिस ने बताया की डोहरागांव शमशान भूमि पर एक बुजुर्ग (70 ) काफी समय से झोपड़ी डालकर रह रहा था। अचानक मौत हो गई।
मौत ठंड के कारण स्वाभाविक मृत्यु प्रतीत हो रही है । मृतक के पहचान की कार्रवाई का प्रयास जारी है। आसपास के लोगों का कहना है कि लगभग 10 साल से वह रह रहा था। वह कहां के रहने वाले हैं यह जानकारी किसी को नहीं है। वह भिक्षाटन करके अपना जीवन यापन कर रहे थे। नियमानुसार शव को कब्जा में लेकर पंचायत नामा आदि की कार्रवाई की जा रही है।