ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन भाग्य आपका प्रबल रहेगा आर्थिक स्थिति मजबूत होगी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
वृष, आज के दिन पैसों की बचत कर पाएंगे रुके हुए कार्य संपन्न होंगे आपको किसी कारण से दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है।
मिथुन, आज के दिन परिवार में मांगलिक कार्यों का आयोजन हो सकता है आपको पैसों के मामले में सोच कर खर्च करने की सलाह दी जाती है।
कर्क, आज के दिन फालतू के खर्चे से बचना चाहिए शाम के वक्त किसी खास मेहमान का आगमन हो सकता है।
सिंह, आज के दिन कार्य क्षेत्र में लाभ होगा प्रगति होगी वाणी पर संयम रखना आवश्यक होगा अन्यथा किसी से विवाद हो सकता है।
कन्या, आज के दिन सावधानी बनाकर रखें किसी अशुभ कार्य से आपकी प्रतिष्ठा को धक्का लग सकता है दूसरों की मान बढ़ाई से दूर रहे।
तुला, आज का दिन शुभ रहेगा कारोबार में तरक्की के अवसर आएंगे आलस से दूर रहे स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
वृश्चिक, आज के दिन व्यापार में तरक्की के विशेष योग बन रहे हैं भाग्य का साथ मिलेगा किसी जरूरी काम से बाहर जाना पड़ सकता है।
धनु, आज का दिन उत्साह भरा रहने वाला है मान सम्मान की वृद्धि होगी धन में वृद्धि के योग हैं पिता का सहयोग मिलेगा।
मकर, आज के दिन व्यावसायिक उन्नति होगी जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा तरक्की होगी धैर्य बना कर रखें मेहनत करते रहे।
कुंभ, आज के दिन स्वास्थ्य अच्छा रहेगा व्यापार भी लाभ होगा वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करें।
मीन, आज के दिन संतान को अधिक समय देने का प्रयास करें विवादित कार्यों से दूर रहने का प्रयास करें स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
माघ मास
कृष्ण पक्ष:
हेमंत ऋतु
29 जनवरी2025
दिन बुधवार
अमावस्या तिथि ( मौनी अमावस्या)
राहुकाल दोपहर 12:00 से 1:30 तक
लाभ चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक
अमृत चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 तक
शुभ चौघड़िया 10:30 बजे से 12:00 तक
लाभ चौघड़िया 4:30 बजे से 6:00 तक