News Vox India
नेशनल

पर्यावरण को बचाने कीमुहिम में निकले साइकिलिस्ट फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे

राजकुमार

फतेहगंज पश्चिमी। बौध गया से चलकर साइकिल के द्वारा करीब 27 सौ किलोमीटर यात्रा करनें के बाद वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले विहार के प्रकाश कुमार ,यशराज, सुरजन कुमार फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत कार्यालय स्तिथ रैन बसेरा में पहुंचे तो ईओ शिवलाल राम ने उनका जोरदार स्वागत किया।

 

यशराज ने बताया वह तीनों विहार के जिला बलिया के गांव मिरदादा पुर के रहने वाले है।उन्होंने यात्रा 14 जनवरी मकर संक्रांति को शुरू की थी।वह 35 दिन में करीब 27 सौ किलोमीटर तक यात्रा करके वैष्णो देवी धाम पहुंचेंगे।बताया वह रास्ते में रुककर लोगो को पर्यावरण को शुद्ध और बचाने को लेकर लोगो जागरूक करते हुए चल रहे है।

 

 

 

लोगो को पेड़ का जीवन में महत्व बताकर आगे बड़ रहे है।बुधवार देर शाम फतेहगंज पश्चिमी में पहुंचने पर किसी ने उन्हें नगर पंचायत कार्यालय में बने रैन बसेरा में पहुंचा दिया है। जहां ईओ शिवलाल राम ने उनका जोरदार स्वागत करने के बाद भोजन आदि की व्यवस्था कराई है।बृहस्पतिवार के सुबह वह रवाना हो जाएंगे।

Related posts

बरेली। सुब्हानी मियां की सरपरस्ती में दरगाह पर हुआ ताजुशशरिया का कुल,

newsvoxindia

विद्यार्थी परिषद के 65 वां अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी सीएम

newsvoxindia

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन है खास , जानें बाकी सभी अपना राशिफल,

newsvoxindia

Leave a Comment