बरेली । कांग्रेस ने झांसी में किसानों की आवाज उठाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा वापस लिए जाने के संबंध में प्रदर्शनकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम बरेली को सौंपा । ज्ञापन को पूर्व पार्षद महेश पंडित ने पढ़ कर सुनाया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि 26 दिसंबर को जनपद झांसी मे कई दिनों तक इंतजार के बाद भी सरकारी केंद्र पर किसानों की मूंगफली नहीं खरीदी जाने और कमीशन के रूप में वसूली से आक्रोशित किसान भोजला मंडी से अपनी मूंगफली से लदी ट्रैक्टर तालियां लेकर जिला अधिकारी कार्यालय अपनी पीड़ा सुनाने पहुंच गए थे।
जिनमें से एक ट्राली कलक्ट्रेट कार्यालय के अंदर पहुंच गई , अन्य ट्राली कलेक्टर गेट के बाहर खड़ी रही । किसान की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे । इस दौरान किसी प्रकार का कोई उत्पात या मारपीट नहीं हुई । और किसान व दुकानदार शांतिपूर्ण तरीके से एडीएम अरुण कुमार त्रिपाठी के सामने अपनी समस्या सुना रहे थे । इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने चैंबर में जाकर किसानों की समस्या को रखा ।
किसानों की समस्या को गंभीरता के साथ लेते हुए जिला अधिकारी ने उप जिलाधिकारी को किसानो की मूंगफली की खरीद करने ट्राली के साथ भोजला मंडी भेजा। इसके बाद पुलिस द्वारा तैनात होमगार्ड हर प्रसाद की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर किसानों के साथ ट्रैक्टर ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट में उत्पाद मचाने मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा कर दिया।
कांग्रेस पार्टी की मांग है कि इस मुकदमे को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा अगर सरकार का रवैया किसानों के प्रति वह विपक्ष के नेताओं के प्रति दुश्मनों की तरह रहेगा तो जनता भी इस तरह की कार्रवाई को सही नहीं मानेगी और इसका जवाब आगामी चुनाव में बीजेपी सरकार के विरुद्ध वोट को डालकर देगी। मुख्य रूप से प्रवक्ता पंडित राज शर्मा,पूर्व पार्षद महेश पंडित, उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट,, डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, पीसीसी सदस्य योगेश जोहरी, मुकेश वाल्मीकि, कमरुद्दीन सैफी, राकेश मिश्रा यासीन चौधरी , फिरोज खान, जीशान अली, अनिल देव शर्मा, मोहनलाल आर्य आदि मौजूद रहे ।