News Vox India
इंटरनेशनलखेलनेशनलबाजारमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

सीएम धामी ने उत्तरायणी के मेले का किया उदघाटन , बोले सूबे में बनेगा गंगा कॉरिडोर

बरेली । उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने बरेली में बड़ा बयान  दिया है। उन्होंने कहा है कि सूबे में अवैध मदरसों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मदरसों के सत्यापन के लिए आदेश दिए गए है। जांच चल रही है। जहां भी अवैध मदरसे होंगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी । वहीं कुम्भ पर अखिलेश यादव के बयान पर सीएम धामी ने कहा कि जिन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलवाई जो राममंदिर के विरोधी रहे उन्हें कुंभ पर ऐसी बात नहीं करना चाहिए ।

Advertisement

 

 

यह हमारा पवित्र कुम्भ है। इस बार का ऐतिहासिक कुम्भ होगा , हरिद्वार से भी काफी साधु संत गए है। वहीं मुस्लिमों पर कुम्भ में प्रतिबंध के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश में जो हुआ होगा सोच समझ हुआ होगा।कुम्भ पर दिए गए अखिलेश यादव के बयान पर साधा निशाना बोले जिन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलाई , राममंदिर विरोधी रहे , उन्हें कुम्भ पर ऐसी बात नहीं करना चाहिए। दरसल बरेली में आज से 29 वें उत्तरायणी मेले का आगाज़ हो रहा है ।

 

सीएम धामी उत्तरायणी के मेले में मंच से बोलते हुए

इस दौरान बरेली में आज से तीन दिन बरेली में पहाड़ की झलक देखने को मिलेगी। आज पहले दिन उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने मेले का फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया साथ ही मेले के आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दी। मेले के दौरान इस दौरान उत्तराखंड की संस्कृति की मेले में जगह जगह झलक दिखाई दी । बच्चों से लेकर बड़े तक उत्तराखंडी परिधानों में दिखे ।

 

 

वही मेले में पहुंचे उत्तराखंड के सीएम का बरेली में रह रहे पहाड़ के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार , मेयर उमेश गौतम , कैंट विधायक संजीव अग्रवाल सहित कई अन्य भाजपा और उत्तराखंड के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सीएम पुष्कर धामी ने मंच से कहा कि जल्द उत्तराखंड में गंगा कॉरिडोर बनाने का काम शुरू होगा । यह कॉरिडोर ऋषिकेश , हरिद्वार में बनाया जाएगा । इसके अलावा पर्यटन हब बनाने का काम भी किया जा रहा है।

Related posts

एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ फुट पेट्रोलिंग करके जानी शहर की नवज ,

newsvoxindia

शिष्यों ने गुरुदक्षिणा में उपहार देकर गुरुओं का आशीर्वाद लिया

newsvoxindia

बूंदाबांदी के बीच भी जारी रहा डॉ. उमेश गौतम का कारवां

newsvoxindia

Leave a Comment