बरेली : जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन चोरियों में शामिल एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से 25 हज़ार रुपए और दो अदद मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में बरेली जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने अपराध की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान में ट्रेन व स्टेशनों पर चोरी करने वाले बाल अपचारी को जंक्शन के प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने चोरी की तीन घटनाओं का अनावरण किया। बाल अपचारी का अपराधिक इतिहास भी है। पकड़ में आए आरोपी थाना कैंट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से दो अदद मोबाइल फोन व 25हज़ार नकद बरामद किये है।