News Vox India
नेशनल

आधार में फिंगर अपडेट को नगर में दो अतिरिक्त केंद्र खुलवाने  को चेयरमैन ने  मंडलायुक्त को पत्र देकर की मांग

शीशगढ़। नगर पंचायत शीशगढ़ चेयरमैन नीलोफर पत्नी के द्वारा जिलाधिकारी व मंडलायुक्त बरेली को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि सरकार द्वारा राशनकार्ड में केवाईसी अपडेट किए जाने के आदेश के बाद आधार में फिंगर अपडेट कराने को नगर में मात्र 1 केंद्र बैंक ऑफ बड़ौदा को बनाया गया है। नगर की आबादी लगभग 45 हजार है साथ ही आस पास के गांवों के लोग भी फिंगर अपडेट कराने को भारी संख्या में एकत्रित हो रहे हैं। जिस कारण नगर की जनता के अलावा दूर दराज के गांवों से आने बाली जनता को काफी कठिनाइयों का सामना कर पड़ रहा है।
नगर पंचायत शीशगढ़ मे बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में स्थापित केंद्र में संचालक के द्वारा प्रतिदिन मात्र 30 से 35 आधार कार्ड में फिंगर अपडेट हो पाते हैं। जबकि सैकड़ों लोगों को लाइन में लगकर निरास होकर वापस लौटना पड़ता है। जिस कारण  जनता के द्वारा फिंगर अपडेट कराने को एक दिन पहले से बैंक के सामने लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करने को पूरी रात परिवार सहित विस्तर लगाकर बैंक के सामने सोने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिसमे अधिकतर महिलायें और बच्चे शामिल हैं।
ऊपर से गर्मी का मौसम होने के कारण नगर व देहात की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि नगर पंचायत शीशगढ़ में एक एसबीआई बैंक व एक बड़ोदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक भी स्थित है। चेयरमैन नीलोफर ने लिखित पत्र में मांग की है कि ग्रामीणों की इस विकराल समस्या का निदान एवं अत्याधिक संख्या बैंक पर ऐकत्रित हो रही भीड़ के नियंत्रण हेतु उक्त दोनों शाखाओं को भी केंद्र बनाया जाना जनहित में अत्यंत आवश्यक है। नगर पंचायत शीशगढ़ चेयरमैन नीलोफर ने जनता की परेशानी को देखते हुए नगर पंचायत शीशगढ़ में 2 नये आधार केंद्र खोले जाने की डीएम व मंडलायुक्त बरेली से अनुमति प्रदान किए जाने की मांग की है।

Related posts

स्पेशल स्टोरी : पाप से मुक्ति के लिए पांडु पुत्र भीम ने की थी पृथ्वीनाथ मंदिर की स्थापना,इस मंदिर में  एशिया में सबसे बड़ा है शिवलिंग ,

newsvoxindia

3000 भारतीयों को इंग्लैंड देगा वर्क वीजा

newsvoxindia

छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने जहर खाकर दी अपनी जान, आरोपी गिरफ्तार

newsvoxindia

Leave a Comment