News Vox India
नेशनल

दलित छात्र की मौत के मामले में दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के पांच नेताओं पर केस

राजस्थान के जालोर जिले में दलित छात्र की मौत की जांच एसआईटी कर रही है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है। वहीं, इस मामले में अब एक राजनीति मोड़ भी आ गया है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने आरोपी शिक्षक को आरएसएस  से जोड़ा था।

Advertisement

 

 

दरअसल, जालोर के रहने वाले मधुसूदन व्यास ने कोतवाली थाने में दिग्विजय सिंह, हंसराज मीणा, उदितराज, संदीप सिंह और गौतम कश्यप के खिलाफ केस दर्ज कराया है। व्यास ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि इन कांग्रेस नेताओं ने स्कूल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बताया था। साथ ही उन्होंने आरोपी शिक्षक को भी आरएसएस से जुड़े होने की बात कही थी, जबकि ऐसा नहीं है। इन नेताओं ने हिंदू समाज के एक वर्ग को आरएसएस के खिलाफ भड़काने का काम किया है। बता दें कि छात्र की मौत के बाद उठे बवाल और परिवार की मांग को देखते हुए गहलोत सरकार ने मामले की जांच एसआईटी को सौंपी है। देवाराम चौधरी की अध्यक्षता में यह जांच की जाएगी।

Related posts

बरेली से गुमशुदा हुई छात्रा की राजस्थान में हत्या , परिजन शव लेने पहुंचे ,

newsvoxindia

BJP नेता छत्रपाल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

सुपर एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग -अशरफ से मिलने पहुंचे थे अतीक के 9 शूटर बरेली जिला जेल, देखिये यह वीडियो,

newsvoxindia

Leave a Comment