News Vox India
नेशनल

नजमा जीती रिछा में वार्ड सभासद का उप चुनाव

देवरनियां। दो खेमों के बीच प्रतिष्ठा का केन्द्र बने बेहद सम्वेदनशील नगर पंचायत रिछा के एक वार्ड सभासद का उप चुनाव पूर्व चेयरमैन खेमे की नजमा ने जीत लिया है। उनकी जीत पर कस्बे में जश्न  मना।
चौदहा वार्डों वाली नगर पंचायत रिछा में वार्ड नम्बर आठ (नबावगंजियों) की सभासद जमीलन का पिछले दिनों इंतकाल (निधन) के रिक्त‌ पडे पद पर मंगलवार को उप चुनाव हुआ था।

Advertisement

 

 

नगर‌ पंचायत चेयरमैन कैसर जहां खेमे से हुमा और पूर्व चेयरमैन अब्दुल बहीद खेमे से आसिऒ मुस्तफा की आंटी नजमा के बीच सीधा मुकाबला था। दोनों ही खेमों ने एडी-चोंटी का जोर लगाया था।
वृहस्पतिवार को रिछा मंडी समिति में पुलिस-प्रशासन‌ की कडी निगरानी में मतगणना हुई। जिसमें नजमा को 554 और हुमा को 416 वोट मिले 30 वोट निरस्त हुए। 138 वोटों से पूर्व चेयरमैन खेमे की नजमा ने जीता लिया। इससे पहले भी यह पद पूर्व चेयरमैन खेमे के ही पास था। आरो ने जीत का प्रमाणपत्र दिया । इस दौरान निर्वाचित सभासद ने नकाब लगाकर ही प्रमाणपत्र लिया। जीत के बाद ढोल-नगाडों के साथ कस्बे में जश्न  मनाया गया।

 

Related posts

खुशहाली प्राप्त करने के लिए आज करें शनिदेव की पूजा -अर्चना जानिए, क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

होली स्पेशल : बरेली की होली है वर्षो से खास ,  यूनेस्को ने  बरेली की रामलीला को वर्ल्ड हेरिटेज में दी है जगह , जानिए यह खबर  

newsvoxindia

दो सगी बहनों के मौत का मामला : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई  हेंगिंग , पुलिस ने  महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ,

newsvoxindia

Leave a Comment