News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

भाजपा ने सदस्यता अभियान को लेकर की कार्यशाला का आयोजन

बरेली । भारतीय जनता पार्टी जिला बरेली के द्वारा सदस्यता अभियान की जिला कार्यशाला सिद्धि विनायक कॉलेज के ऑडिटोरियम  में आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह रहे। कार्यशाला में सभी जिला, क्षेत्र, प्रदेश पदाधिकारी व सभी जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने कहा कि संगठन को और मजबूत बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने नए लोगों को भाजपा से जोड़ने के लिए राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान आरंभ करने जा रही है। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है और 25 से 27 अगस्त  तक मंडल स्तर की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें कार्यकर्ताओं को नए सदस्य बनाने की जानकारी दी जाएगी।
मुख्य अतिथि जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तीन चरणों में सदस्यता अभियान चलाएगी पहला चरण 1 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक दूसरा चरण 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक तीसरा चरण सक्रिय सदस्यता का 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाएगी और 1 नवंबर से 10 नवंबर तक प्रार्थमिकता एवं सक्रिय सदस्यता का वेरिफिकेशन करते हुए रजिस्टर तैयार किया जाएगा और बताया कि प्राथमिक सदस्य बनने के लिए पुनः एक बार मोबाइल के मिस्ड कॉल(8800002024) के माध्यम से किया जाएगा इसके अलावा इस बार क्यूआर कोड और नमो एप को सदस्यता अभियान में शामिल किया गया है। यानी कोई भी व्यक्ति क्यूआर कोड को स्कैन कर या फिर नमो एप पर जाकर भाजपा का सदस्य बन सकता है। इसी तरह से भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट (बीजेपी डाट ओ आर जी) के माध्यम से सदस्य बनाया जा सकता है।
इसके अलावा इस बार इन नई तकनीकों से वंचित रहने वाले व्यक्तियों के लिए पुराने पद्धति के अनुसार फिजिकल फॉर्म भरकर भी सदस्य बनाए जाएंगे और नए सदस्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर 200 प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इस सदस्यता अभियान में राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की सदस्यता से जोड़ेंगे और कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्यता से जूड़ने के लिए 100 नए प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि इस अभियान में सभी को जोड़ते हुए सदस्यता अभियान करे। अधिक से अधिक सदस्य बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने का काम करे। जिनको सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी दी गयी वह अपनी जिम्मेदारी का मजबूती से निर्वहन करे।इस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष  श्रीमती रश्मि पटेल, विधायक डॉ डी सी वर्मा, विधायक डॉ एमपी आर्य, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, रविन्द्र सिंह राठौर, पूरण लाल लोधी, राजकुमार शर्मा, रवि रस्तोगी, डॉ हरिशंकर गंगवार सदस्यता अभियान संयोजक सोमपाल शर्मा, मेघनाथ सिंह कठेरिया, वीरपाल गंगवार, डॉ निर्भय गुर्जर, अभय चौहान, चंचल गंगवार, अजय सक्सेना, राहुल साहू, अंकित शुक्ला, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ नरेंद्र गंगवार, देवेंद्र सक्सेना, मुकेश राजपूत, नेहा कन्नौजिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

 कल आएगा आज़म खान के केस का फैसला,

newsvoxindia

लम्पी से लड़ेगी यूपी सरकार की टीम 9 : धर्मपाल सिंह 

newsvoxindia

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में हजारों ने लगाई आस्था की डुबकी,

newsvoxindia

Leave a Comment